logo

JPM Local Media News Reporter : ..... इंदौर निगम ठेकेदार की मौत की जांच जारी कोई भी अफसर या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी....

इंदौर नगर निगम ठेकेदार पप्पू भाटिया ने एसिड पीकर जान दे दी।
यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। महापौर का कहना
है कि मामले की जांच की जा रही है। इसमें किसी भी अफसर
या कर्मचारी की वजह से ठेकेदार के आत्महत्या करने की बात
का खुलासा हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर पुष्यमि त्र भार्गव ने एक बार
फिर अपनी बात दोहराते हुए नगर निगम ठेकेदार पप्पू भाटिया
के दोषी अफसरों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही
है। महापौर ने कहा कि पप्पू भाटिया का कामकाज बेहतर था।
यदि कि सी अफसर या कर्मचारी के द्वारा उन पर अनैतिक
दबाब बनाया गया या कि सी तरह से परेशान कि ए जाने की
पुष्टि हुई तो उस अफसर व कर्मचारी की खैर नहीं होगी।
महापौर ने कहा कि वि कास कार्य करना निगम का जि म्मा है, तो
ठेकेदार उसके परिवार जैसे हैं, जो दिन -रात मेहनत कर निगम
की योजनाओं को मूर्त रुप देते हैं। ऐसे में यदि कोई अफसर
ठेकेदार को परेशान करता है या हतोत्साहि त करता है तो यह
उचित नहीं है। महापौर ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर
पुलिस कार्रवाई भी कराई जाएगी। कि सी भी ठेकेदार को कोई
अफसर परेशान नहीं कर सकता
जल्द होगा भुगतान
निगम ठेकेदार पप्पू भाटिया के पेंडिंग बिलों के भुगतान मामले
में महापौर ने कहा जल्द ही ठेकेदार के पेंडिंग बिलों का भुगतान
शुरु किया जाएगा। निगम अब अपनी योजनाओं पर भी पूरा
ध्यान देगा। इसके चलते शहर में अधूरी पड़ी सड़कों, सीवरेज
और पानी की पाइप लाइनें बिछाने का कार्य तेजी से पूरा किया
जाएगा। इसके साथ ही अधूरी सड़कों का निर्माण भी समयसीमा
में किया जाएगा।

0
1093 views